Hazaribagh

Mar 28 2024, 21:08

रामनवमी त्योहार के मद्देनजर सड़क के किनारे पड़े भवन निर्माण सामग्री व भवन मलबा को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश

रामनवमी त्योहार के मद्देनजर सड़क के मुख्य मार्गों एवं रामनवमी रूट पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से भवन निर्माण एवं भवन मलबा जैसे ईट, पत्थर, स्टोन चिप्स आदि का भंडारण/रखना सख्त मना है।

इसके लिए ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अधिनियम 2016 के अंतर्गत (ईट, पत्थर, स्टोन चिप्स आदि) पाये जाने पर एक हजार रूपये से पाँच हजार रूपये तक का प्रावधान है।

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मार्गो पर दो दिनों के अन्दर अपने मकान एवं प्रतिष्ठान के सामने को स्वयं हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है,ऐसा नही करने पर नगर निगम,हजारीबाग टीम के द्वारा हटाने पर उसमें आई व्यय राशि की वसूली के साथ आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा।

Hazaribagh

Mar 28 2024, 21:07

पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक।

हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 मार्च 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी।

इस बैठक में आवश्यक सेवाओं से जुड़े पुलिस, कारा, रेलवे, मीडिया, बिजली, बीएसएनएल, डाक, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन सेवाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डाक मतपत्र संबंधित सभी प्रक्रियाओं एवं तकनीकी बारीकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होेंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों/कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा है जो मतदान दिवस के दिन ड्यूटी में रहेगें और आवश्यक सेवा में होने के कारण उन्हें मतदान करने हेतु अवकाश नहीं मिल सकेगा ।

आवश्यक सेवा के ऐसे सभी पदाधिकारी और कर्मी डाक मतपत्र हेतु रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने विभाग/कार्यालय के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से फॉर्म 12 डी प्रस्तुत करेंगे जिसके जांचोंपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें मतदान हेतु डाक मतपत्र निर्गत किया जाएगा । उक्त डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर पर दी जाएगी।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले फॉर्म 12 (डी) की जानकारी दी गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों/प्रतिनिधियों से कहा कि वो ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लें जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें और अपने संस्थान/विभाग से एक ही दिन सभी अब्सेंटी वोटर्स को लेकर आयें ताकि डाक मतपत्र से मतदान की बारीकियों को समझने में आसानी हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं। उक्त 3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में कार्यरत रहेंगे। आपको बता दें कि पुलिस,बिजली,रेलवे,फायर फाइटर, चिकित्सा, बीएसएनएल,मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 9 विभागों के कर्मी अब्सेंटी वोटर्स की श्रेणी में आते है।

इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे (No voters should be left behind)। कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग के नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं उज्जवल चौरसिया , जिला जन सम्पर्क पदधिकारी रोहित कुमार, सिविल सर्जन एवं मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं से जुडे़ विभाग/संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 28 2024, 21:05

महागठबंधन (Inc)कांग्रेस पार्टी के हजारीबाग भावी सांसद प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल का किया गया जोरदार स्वागत

हजारीबाग लोकसभा महागठबंधन (inc) कांग्रेस पार्टीके भावी सांसद प्रत्याशी सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल का हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला गुलदस्ता एवं नारा बाजी के साथ जोरदार भाव्य तरीके से स्वागत किया गया।।

इस स्वागत कार्यक्रम मैं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हजारीबाग जिला के सभी वरिष्ठ नेता गण, विधायक प्रतिनिधि गण,प्रखंड अध्यक्ष गण,सभी मोर्चा के नेता गण,सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे।।

Hazaribagh

Mar 28 2024, 18:35

खरवार भोगता समाज विकास संघ ने मनाया नीलांबर पीतांबर शहीद दिवस

हजारीबाग - बुधवार को खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के द्वारा शहर के नीलांबर पीतांबर चौक के समीप स्थित न्यू स्टेडियम में नीलांबर पीतांबर का शहीद दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालदेव गंझू ने की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हर्ष अजमेरा एवं करण जायसवाल के साथ ही संघ के कई पदाधिकारी मंचासीन हुए। वहीं इस कार्यक्रम में जे०पी० पटेल भी मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के गणमान्य लोगों द्वारा नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।

तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में बालदेव गझू ने शहीद नीलांबर पीतांबर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए आज के युवाओं को उनसे सीख लेते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए।अपने संबोधन में समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता की प्रशंसा की। कहा कि जब भी स्वतंत्रता संघर्ष की चर्चा होगी, नीलांबर पीतांबर की शहादत स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी।

कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में सचिव खुलेश्वर कुमार भोक्ता, कोषाध्यक्ष विजय सिंह भोक्ता, गौतम गंझु, धनराज सिंह भोक्ता, मालती देवी, बबिता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में भोगता समाज के लोग मौजूद थें।

Hazaribagh

Mar 27 2024, 21:38

‘‘अपवर्जित समूहों के लिए सुगम मतदान’’ विषयक प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन


हजारीबाग: राज्य के सभी दिव्यांग शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण, पचासी वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाता, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे शिशुओं की माताओं को भी अन्य नागरिकों की तरह समान वैधानिक अधिकार प्राप्त है।

 चुनाव की प्रक्रिया इन्हें लोकतंत्र में समान रूप से अपनी भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करती है। अतएव इनके लिए अनिवार्यरूपेण हरेक मतदान केन्द्र पर सुलभ मतदान की व्यवस्था रखी जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज निर्वाचन सदन, धुर्वा, राँची के सभागार में राज्य के सभी जिलों से आए सभी समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा के लिए ‘‘अपवर्जित समूहों के लिए सुगम मतदान’’ (Accessible Voting for Marginalised People) विषयक प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसे नागरिकों को समान भागीदारी के लिए ‘भारत के संविधान’ का अनुच्छेद - 326, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम - 2016, निर्वाचन संचालन नियमावली के नियम 49 एन के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

 इसके अलावे मतदान प्रक्रिया में इनकी सुविधा के लिए डिजिटल तकनीकों के प्रयोग पर भी बल दिया गया है। राज्य के सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसके लिए नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं। उन्हें अपने स्तर से हरेक विधानसभाई निर्वाचन क्षेत्र के लिए सेक्टर ऑफिसर नामित कर गैर-राजनैतिक एवं निरपेक्ष स्वयंसेवी संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर संगठनों आदि की मदद से अपवर्जित समूह के योग्य नागरिकों के डोर टू डोर सर्वे, छूटे हुए अर्हता प्राप्त नागरिकों के नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने तथा मतदान में इनकी सुगमता के लिए समयबद्ध रूप से काम करना है। 

अपवर्जित समूहों के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक स्वयं आने-जाने में अक्षम हों उन्हें मतदान केन्द्र पर आने-जाने की स्थानीय व्यवस्था के साथ-साथ मतदान केन्द्र में शेड, कुर्सी-बेंच, व्हील चेयर, स्वयंसेवकों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाना है साथ ही यदि अपवर्जित समूह के कोई मतदाता जो चुनाव सिंबल खुद नहीं पहचान पाएँ वहाँ मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी उन्हें सहायक के रूप में 18 वर्ष से कम आयु के किसी किशोर को वोटिंग हेतु साथ लिए जाने की अनुमति दे सकेंगे।

प्रशिक्षण सत्र में निःशक्तता आयुक्त श्री अभय नंदन अम्बष्ठ ने निःशक्तता आयोग द्वारा मतदाता के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा द्वारा मतदाता सूची एवं मतदान के बारे में बताया गया। उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप, स्वीप कार्यक्रम, अच्छे कार्यों के लिए बीएलओ को सम्मानित करने आदि विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। 

निदेशक समाज कल्याण विभाग श्री शशि प्रकाश झा द्वारा मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा में पेयजल, बिजली, हेल्प.डेस्क, पोस्टर.साईनेज, रैंप, दिव्यांगजनों के लिए वॉलेंटियर की उपलब्धता के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर बीएलओ की सहायता के लिए चयनित स्वंय सेवकों के प्रशिक्षण की जानकारी साझा की। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओएसडी श्रीमती गीता चौबे द्वारा मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं दिव्यांग/वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए यातायात की सुविधा, वोलेंटियर्स एवं मेडिकल किट आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय श्री संजय कुमार द्वारा सोशल मीडिया, सक्षम ऐप, निःशक्तता के लिए सोशल मीडिया के बारे में बिंदुबार जानकारी साझा की गयी। 

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बूथों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित कराये गए राज्य स्तरीय सोशल ऑडिट सर्वे के समन्वयक श्री हलदार महतो ने इस सर्वे में प्राप्त महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुबार चर्चा की।

 साथ ही निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयं सेवी ग्रुप साईट सेवर्स की सपना सुरीन द्वारा मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को आनेवाली संभावित कठिनाईयों एवं स्थानीय तौर पर उनके त्वरित निराकरण के संबंध में चर्चा की ।

Hazaribagh

Mar 27 2024, 18:33

हजारीबाग में बेहद सादगी पूर्वक होली समारोह का किया गया आयोजन


हजारीबाग: होली महापर्व के शुभ अवसर हजारीबाग में होली समारोह का आयोजन किया गया। 

यह समारोह बेहद ही सादगी पूर्वक संपन्न किया गया इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने होली के गीत पर सभी को जमकर झुमाया। इसके बाद सभी ने गीत प्रस्तुत किया। सभी ने आनंदित होकर होली महापर्व का त्यौहार बड़ा ही धूमधाम के साथ संपन्न किया। 

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही बीते वर्ष की भूल चूक को माफ कर एक नई गाथा लिखने की परंपरा प्रारंभ किया।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की सदैव सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती है संस्था आने वाली रामनवमी महापर्व में भी कई कार्यक्रम संस्था के द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

Hazaribagh

Mar 25 2024, 10:28

अपहरित 17 वर्षीय युवक मनोज कुमार की निर्मम हत्या


हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत घसकोडीह निवासी मेघी महतो का 17 वर्षीय पुत्र 22 मार्च से लापता था। आज सुबह लाश घर के बगल में ईटा भट्ठा के समीप निर्मित डोभा में पाया गया।उनके परिजनों ने बताया कि संदेह है की मेरा बेटा को साजिश के तहत अपहरण कर निर्मम हत्या कर डोभा में डाल गया है। 

लापता होने की सुचना पुर्व में ही स्थानीय थाना में दिया गया। लेकिन मामला को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नही लिया।हमलोगों ने कई तरह से अगल बगल के कुवाँ,डोभा में 23 मार्च को जांच किया तो उस समय किसी प्रकार का निशान नही पाया गया।लेकिन आज सुबह मेरा बेटा का शव उसी डोभा में पाया गया। अपहरण कर्ता मेरे बेटे को जान से मारकर डोभा में डाल दिया और बगल में चप्पल रख दिया।

 मेरे बेटे के हत्यारों को जब तक फांसी की सजा नही हो जाती तब तक हम ग्रामीण शांत बैठने वालों में नही है। खबर सुनते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार मृत युवक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति जाना। गौतम कुमार का कहना है कि ये आकस्मित मौत नही बल्कि ये एक साजिशन हत्या है।पुलिस इस मामला को सीआईडी से जांच करवाएं।नही तो इस तरह का मामला दिन ब दिन और बढ़ते चला जायेगा।क्षेत्र में लोगो को डर का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच करे स्थिति को स्पस्ट करे।नही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। गौतम कुमार ने परिवार को 20 लाख रुपया मुवावजा व परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग करेंगे।पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान,बिनोद राणा, पिंटू बर्णवाल, सुजीत कुमार मोदी,सनोज प्रसाद,संजय कुमार,उमेश कुमार,जीवलाल प्रसाद,राजु प्रसाद इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

Hazaribagh

Mar 24 2024, 18:56

भाजपा के हजारीबाग संसदीय चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित, भ्रष्टाचार की मुद्दा लेकर जनता के बीच जाने का लिया गया निर्णय


भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिला द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में भाजपा के हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यालय में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन हुआ। 

जिसमें राष्ट्रीय स्तर के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने प्रेस/मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की कांग्रेस ने आयकर 

मामले में अपने खाते फ्रिज होने की तुलना देश में लोकतंत्र की हत्या से की है, जो की बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस घोटालेबाज पार्टी है जो अपने घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार आयकर विभाग और भाजपा को कटघरे में खड़ा करके झूठी बातें करती है लेकिन न्यायालय में अपने बचाव पक्ष के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है। मनीष जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर जनता को बरगलाने में जुटे हैं लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आयकर विभाग ने डिफाल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड रुपए के प्रयोग पर रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रिज किया है। एक और कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि उनके पास ट्रेन में आने जाने का पैसा नहीं है, जबकि उनके नेता राहुल गांधी स्वयं चार्टर्ड प्लेन में घूम रहे हैं। सारे प्रावधानों की जानकारी होने के बावजूद भी कांग्रेस ने 14 लख रुपए नगद चंदा लिया। 105 करोड रुपए का टैक्स बकाया होने के बावजूद मात्र 2.5 करोड़ रुपए जमा कराया। कांग्रेस ने उसे समय कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। क्योंकि कांग्रेस इस बात से सहमत थी कि 105 करोड रुपए का आयकर वैध है। कांग्रेस ने आयकर मामले में हर न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ी। भाजपा सांसद प्रत्याशी सह विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के कई बैंक खाता संचालित हैं और कांग्रेस के पास एक से अधिक पैन कार्ड भी है। एक से अधिक पैन कार्ड होना स्वयं कांग्रेस के संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा की भारत के हर नागरिक और संस्था को सभी आयकर नियम मानने होते है फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद को संविधान से ऊपर क्यों समझते हैं यह जनता को समझने की जरूरत है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने प्रेस- कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया की हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से भाजपा पार्टी ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रहें मनीष जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही उनका लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा ताबड़तोड़ जारी है। भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता सिपाही की तरह चुनावी जंग के मैदान में कमर कस चुके हैं। विवेकानंद सिंह ने बताया की चुनाव में करीब 55 दिनों का समय बाकी है और भाजपा कार्यकर्ता जहां एक-एक दरवाजे तक दस्तक देंगे वहीं हमारे पार्टी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल हर एक पंचायत के गांव गांव तक पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक के तूफानी दौरे में पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में लहर दिख रही है और हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन की संभावित तिथि 01 मई 2024 को बताते हुए कहा की नामांकन में पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर एक शक्ति केंद्र से कार्यकर्ता और मतदाता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। नामांकन के पश्चात पार्टी के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय नेता भी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में दस्तक देंगे। उन्होंने यह भी कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल की एतिहासिक जीत होगी ।

प्रेस- वार्ता में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हजारीबाग के भाजपा सांसद प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र में करीब 25 से 30 वर्षों तक भाजपा के सांसद रहे हैं और सभी ने हजारीबाग को ऊपर उठाने का सकारात्मक कार्य और प्रयास किया है। 1980 के हजारीबाग और वर्तमान 2024 के हजारीबाग में कोई अंतर है तो उसमें भाजपा के सभी सांसदों का योगदान भी है। समस्या कभी भी खत्म नहीं होगी लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं से पूर्व से ही मैं अवगत हूं और निश्चित रूप से लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद यह बखूबी प्रतीत हो रहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा या समस्या विस्थापन, पलायन, रेल परिचालन में कमी, प्रदूषण, ट्रैफिक जाम की समस्या की समस्या है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग क्षेत्र के अलग-अलग मुद्दे हैं। मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव, मांडू, रामगढ़ और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में विस्थापन का दर्द सबसे कठिन है। हजारीबाग और रामगढ़ क्षेत्र से पैसेंजर ट्रेन की कमी लोगों को खलती है। यहां से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधे ट्रेन का परिचालन होना बेहद जरूरी है। चौपारण क्षेत्र में वर्षों से अधूरा पड़ा फ्लाई का निर्माण भी बेहद जरूरी है। रामगढ़ के कुजू क्षेत्र में प्रदूषण बड़ी समस्या है। बड़कागांव चौक पर जाम की समस्या आम है। टाटीझरिया और विष्णुगढ़ क्षेत्र में पलायन की समस्या विकराल है। रामगढ़ के कई ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या लोगों का जी का जंजाल बनी हुई है। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं और अगर सांसद बना तो इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सकारात्मक प्रयास अवश्य करूंगा ।

Hazaribagh

Mar 23 2024, 20:51

मतदाता जागरूकता के लिए तरंग ग्रुप को किया गया सम्मानित


हज़ारीबाग: आगामी चुनाव में हजारीबाग का वोट प्रतिशत बढ़ने के उद्देश्य से "चुनाव का पर्व देश का गर्व" संदेश को लेकर हजारीबाग निर्वाचन कार्यालय "स्वीप" के साथ जिला प्रशासन हजारीबाग के अपील पर इस जागरूकता अभियान में स्थानीय सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ व्यक्तिगत लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने तरीके से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाए ।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप की ओर से स्थानीय कर्जन ग्राउंड में फूड फेस्टिवल सह रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मतदाता जागरुकता हेतु आयोजित इस विशेष आयोजन में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता को विशेष तौर से हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होते हुए अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था ने नुक्कड़ नाटक एवं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा सभी से इस चुनाव में जरूर से जरूर वोट करने की अपील की एवं बताया कि वोट जैसा कुछ नही हम वोट देने जायेगे चुनाव का पर्व मनाएंगे एवं वोटर हेल्पलाइन जैसा बेहतरीन ऐप आजतक नही बना है जहा से वोटर एवं वोटर कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का हल है। इस कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के. रवि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमें फैशन शो, नुक्कड़ नाटक एवं मिमिक्री में तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता,आशु प्रिया एवं अमिताभ श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई । 

कार्यकम के दौरान शालिनी दुबे और शान सैय्यद की प्रस्तुति के साथ आर्ट गैलरी एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से सुसज्जित फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र थे। इस विशेष सम्मान के लिए संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार सोशल मीडिया पदाधिकारी मोनिका कुमारी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय की नोडल ऑफिसर सह प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए अपने सभी शुभचिंतकों एवं जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Hazaribagh

Mar 23 2024, 20:49

उपायुक्त ने किया चलकुशा प्रखंड का दौरा,प्रखंड स्तरीय इलेक्शन फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल

*

हज़ातीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 23 मार्च को चलकुशा प्रखंड का दौरा किया। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने चलकुशा प्रखंड के बूथ संख्या 273, 274,275,277 एवं 279 का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में एएमएफ (मूलभूत बुनियादी सुविधाओं) का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा मतदान के दिन किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। 

चलकुशा में प्रखंड स्तरीय स्वीप गतिविधि के अंर्तगत आयोजित फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल।

प्रखंड स्तरीय स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत इलेक्शन फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुई। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चलकुशा प्रखंड में 44060 मतदाता है,जिसमें नए मतदाताओं की संख्या 1458 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 452 हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना छूट गया है, वें फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 85+ आयुवर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जो चल फिर सकने में असमर्थ हैं उन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से मतदान तिथि को छुट्टी का दिन न मानते हुए अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। वोटर ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम के अंर्तगत पौधा रोपण,हस्ताक्षर अभियान, कार्यालय का निरीक्षण।

इस दौरान एसडीओ बरही, बीडीओ चलकुशा व अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।